हत्या से पहले लारेंस की पैरी को कॉल:बोला, अब रहा तो मैं ही रहूंगा, मुझे एक बार बताना था, तुम सब ने बहुत कर ली अपोजीशन
- Admin Admin
- Dec 05, 2025
चंडीगढ़ के निवासी इंद्रजीत सिंह पैरी की हत्या से पहले लारेंस बिश्नोई ने पैरी से बात की थी। जिसका तीन मिंट का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें लारेंस और पैरी ने एक दूसरे का हाल जाना। शादी की बात हुई और अंत में लारेंस ने पैरी को धमकी भरे लहजे में कहा है कि अब रहा तो मैं ही रहूंगा, मुझे एक बार बताना था, तुम सब ने बहुत कर ली अपोजीशन,बात बिगड़ गई है और अब काम चलेगा। तुझसे एक बार बात करनी जरूरी थी। इसके बाद आवाज कम होने की बात कहते हैं और फोन कट जाता है। अभी पुलिस की तरफ से इस फोन कॉल में दोनों के लारेंस और पैरी होने की पुष्टि नहीं की गई है। घर से बुलाकर की गई थी हत्या इंद्रजीत सिंह पैरी की मंगलवार 2 दिसंबर 2025 को कर दी गई थी। आरोप है कि लारेंस ने बात करने के बहाने उसे बाहर बुलाया था और वहां पर कार में बैठे हुए ही शूटरों ने उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके दो दिन बाद ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई करेटा कार बरामद कर ली है। मगर अभी तक आरोपियों का पता नहीं लग सका है। लारेंस और पैरी में हुई बातचीत बात करवाने वाला युवक, हांजी भाई राम राम जी पैरी.. हांजी युवक- करना भाई से बात आ गए भाई, करना भाई बात लारेंस बिश्ननोई- हैलो पैरी- हैलो, हैलो लारेंस बिश्नोई- हैलो पैरी- हां कैसे हो लारेंस- हैलो, कैसे है पैरी- हां ठीक ठाक, सेहत ठीक है लारेंस- हां ठीक है, विवाह करवा लिया पैरी- हांजी सर, करवा लिया जी लारेंस- कितने कु दिन हो गए पैरी- मेरा 13 तारीख को हुआ है लारेंस- अच्छा और ठीक ठाक है पैरी- हां घर गया था, घरवाले वहां गए थे, यहां वो जाते होते हैं लारेंस- पिंड जाके आयां कि पैरी- हां अबोहर गया था, मैने फोन करवाया, वो कहते वह तो माथा टेकने गए हैं, लारेंस- चल ठीक है, तुझे तो पता ही है, अब बात बिगड़ गई है, अब तो काम चलेगा, तुझसे भी एक बार बात कर लूंगा, कोर्ट में कहता होता था कि रीडर को बात करवा दे, कोर्ट में गया था तू? पैरी- मैं तो जाता ही नहीं न कोर्ट में, मुझे मैसेज हीं लगा, नहीं तो जा आता स्पेशल। तू सुना तू ठीक है, मैने सुना था बीमार है। लारेंस- हां दो चार माह से परेशान था, इधर उधर कुछ निकला, कुछ परेशान था, कुछेक जेल में परेशान, ATS वाले आते हैं, घर पर बात करवा देते हैं। तेरे से बात करनी जरूरी थी, इसके बाद अब शुरुयात हो गई। मुझे पता है सब चीजें, एक न विक्की टेहला वाला से बात होती है तेरी, पैरी- हो जाती है कभी कभी लारेंस- उसे लगाना दूसरे फोन से फोन पैरी- मेरे पास फोन ही नहीं है दूसरा, एक ही है, उसे मैसेज लगा देता हूं, तेरा चलता है कोई नंबर लारेंस- ने मैसेज न लगा, अब मैसेज लगाने का समय चला गया, अब मौजूदा स्थिति जो भी हो, रब सुख रखे, जे मैं रहा तो मैं ही रहूंगा, कोई दिक्कत नहीं अब, तुम सब ने बढिया ओपोजिशन कर ली अब, रब ने कुछ और ही लेख लिखा है और कोई और कर्म लिखा है, कम चलाते हैं, कोई दिक्कत नहीं, मुझे आवाज नहीं आ रही तेरी, तुझे मेरी आवाज आ रही है कि नहीं पैरी, आवाज कट के आ रही है तेरी बात करवाने वाला युवक, नहीं आ नहीं रही आपकी आवाज, इधन भाई के फोन का नेटवर्क कम है और इसके बाद फोन कट जाता है।



