
रांची, 6 जून (हि.स.)। रांची विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय विभागों में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन गुरुवार को किया गया था। विश्व पर्यावरण दिवस पर आर्यभट्ट ऑडिटोरियम में कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त विषय पर संगोष्ठी, पौधा वितरण और पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस लक्ष्य गीत एवं कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डीएस डब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, वित्त परामर्शी अजय कुमार, तकनीकी सलाहकार डॉ बीके सिन्हा और एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार की ओर से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
मौके पर कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी जीवनशैली में प्लास्टिक का प्रयोग इतना प्रभावी है कि पूरा पर्यावरण गंभीर संकट से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया प्लास्टिक मुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है और इसके दुष्परिणाम के बारे में समाज को जागरूक किया जा रहा है।
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं से प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतः रचनात्मक जन जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया और इसके दुष्प्रभावों के विरुद्ध लोगों को जागरुक कर सतर्क रहने की अपील की।
कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने किया और मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम निगम सहाय ने किया।
संगोष्ठी को डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, वित्त परामर्शी अजय कुमार, डॉ बीके सिन्हा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ
वीएस झा, डॉ बीआर झा ने भी संबोधित किया। विश्वविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को कुलपति एवं अन्य अतिथियों ने स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak