तालाब से बरामद हुआ युवक का शव

कामरूप (असम), 4 जून (हि.स.)। रंगिया के बालिसत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि मंगलवार को एक स्थानीय तालाब (पुखुरी) में नहाते समय एक युवक लापता हो गया। लापता युवक की पहचान 30 वर्षीय मिंटू नम:शूद्र के रूप में हुई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मिंटू अपने कुछ स्थानीय साथियों के साथ तालाब में नहाने गया था। नहाते समय अचानक वह पानी में डूब गया और कुछ ही क्षणों में नजरों से ओझल हो गया।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया और काफी मशक्कत के बाद युवक का शव तालाब से बरामद किया।

घटना से इलाके में शोक की लहर है और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर