एयर इंडिया विमान हादसे के बाद अमृतसर एयरपोर्ट अलर्ट पर:लंदन और दिल्ली की 4 फ्लाइट्स रद्द, यात्रियों को हुई परेशानी
- Admin Admin
- Jun 18, 2025

12 जून को AI171 के साथ अहमदाबाद में हुए हादसे का असर अमृतसर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला रहा है। इस दुर्घटना में 241 लोगों की जान गई थी। आज, बुधवार व कल गुरुवार को कुल चार फ्लाइट्स पर असर देखने को मिला है। अमृतसर, लंदन व दिल्ली की फ्लाइट्स को रद्द किया गया है। रद्द की गई फ्लाइट्स में शामिल हैं: DGCA ने सभी एयरलाइंस को निर्देश यात्रियों की परेशानी फ्लाइट्स के अचानक रद्द होने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयर इंडिया अपने यात्रियों को री-बुकिंग व रिफंड की सुविधाएं दे रही हैं। जहां एक ओर अमृतसर में चार फ्लाइट्स के रद्द होने से यात्रियों में नाराजगी है, वहीं AI171 हादसे ने देश में हवाई सुरक्षा पर व्यापक असमंजस पैदा कर दिया है। DGCA की तत्परता और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से जांच प्रक्रिया तेज हुई है, लेकिन पायलटों की ट्रेनिंग, मेंटेनेंस स्ट्रक्चर, और ब्लैक-बॉक्स एनालिसिस जैसे पहलुओं पर अभी भी निशानदेही बनी हुई है।