अमृतसर में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार:BSF ने सीमा पार करते पकड़ा, पुलिस को सौंपा, पाकिस्तानी मुद्रा बरामद
- Admin Admin
- May 21, 2025
सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ ने अमृतसर के करीमपुरा गांव के पास एक पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया है। मंगलवार शाम को सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात बीएसएफ जवानों ने एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करते देखा। जवानों ने उसे रुकने के लिए ललकारा और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को पाकिस्तानी नागरिक बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 330 रुपए की पाकिस्तानी मुद्रा बरामद हुई। बीएसएफ और अन्य एजेंसियों ने प्रारंभिक पूछताछ की। आगे की जांच और सीमा पार करने के मकसद की जानकारी के लिए घुसपैठिए को स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया गया है। बीएसएफ जवानों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह गिरफ्तारी संभव हो सकी।



