गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर करने की मांग

पौड़ी गढ़वाल, 3 दिसंबर (हि.स.) गढ़वाल सेवानिवृत्त कर्मचारी समिति की बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सरकार द्वारा गोल्डन कार्ड की विसंगतियों को दूर न किए जाने पर कर्मचारियों ने नाराजगी जताई। संघ ने गोल्डन कार्ड में आ रही विसंगतियों को दुरुस्त करने के लिए शासन को जल्द पत्र भेजे जाने का निर्णय लिया गया।

बुधवार को समिति के कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोक सिंह रावत की अध्यक्षता में संघ भवन पौड़ी में आयोजित बैठक में कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सबसे पहले संघ का आडिट कराते हुए समिति का रजिस्ट्रेशन का रिनुअल किया जाए। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि समिति की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है।

बैठक में सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि समिति की नई कार्यकारिणी गठन के लिए जल्द तिथि निर्धारित कर सभी सदस्यों को निर्वाचन की तिथि से अवगत कराया जाए।

बैठक में सुरेश चंद्र बड़थ्वाल, बिक्रम सिंह राणा, श्रीधर पंवार, सरदार सिंह रावत, दिनेश सिंह रावत, रेवत शाह, जगमोहन सिंह नेगी, सोहन सिंह असवाल, नरेश चंद्र नौडियाल, चंदन सिंह रावत, जसपाल रावत, केदार सिंह गुसाईं, शसोहन सिंह परमार, दिगम्बर सिंह रावत, हुकम सिंह टम्टा, जितेंद्र प्रसाद आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर