बरनाला में नशा छोड़ने वाले युवक को मिला सम्मान:पुलिस ने घी और ड्राई फ्रूट भेंट किए, रोजगार दिलाने का भी वादा

पंजाब के बरनाला में पुलिस ने एक नशा छोड़ने वाले युवक को सम्मानित किया है। मनजीत सिंह नाम का यह युवक पहले चिट्टे का आदी था। पुलिस और विलेज डिफेंस कमेटी की मदद से उसने नशा छोड़ दिया। धनौला की विलेज डिफेंस कमेटी ने शुक्रवार को मिठास हवेली में एक बैठक आयोजित की। बैठक में बरनाला सिटी के डीएसपी सतवीर सिंह मौजूद थे। गांव बड़वार के रहने वाले मनजीत सिंह ने नशे में अपना सब कुछ बर्बाद कर दिया था। वह शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता है। नशे के चलते काम हुआ बंद मनजीत पहले पेंटर था। नशे की लत के कारण उसका काम बंद हो गया। इससे उसका परिवार गरीबी में जीने को मजबूर हो गया। डीएसपी सतवीर सिंह ने कहा कि पुलिस मनजीत को रोजगार दिलाने के लिए जिला रोजगार दफ्तर से संपर्क करेगी। साथ ही निजी स्तर पर भी नौकरी दिलाने का प्रयास किया जाएगा। डीएसपी का बयान डीएसपी ने कहा कि पुलिस नशा छोड़ने के इच्छुक लोगों की मदद के लिए हमेशा तैयार है। उन्होंने लोगों से नशा करने वाले, नशा छोड़ना चाहने वाले या नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

   

सम्बंधित खबर