बठिंडा में ड्रेन में डूबने से व्यक्ति की मौत:कबाड़ बीनने का करता था काम, भाई बोला- मिर्गी के दौरे पड़ते थे

बठिंडा में बाघापुराना रोड के पास एक ड्रेन से कबाड़ बीनने वाले व्यक्ति का शव मिला है। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को ड्रेन से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान जैतो (फरीदकोट) के रहने वाले लाला नाथ के रूप में हुई है। मृतक के भाई अशोक नाथ ने बताया कि लाला नाथ कबाड़ बीनकर अपना जीवन यापन करता था। उसे मिर्गी के दौरे पड़ते थे। कुछ दिन पहले वह भगता भाईका इलाके में कबाड़ बीनने आया था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि भगता भाईका के पास एक ड्रेन में उनके भाई का शव मिला है। मामले की जांच कर रही पुलिस भगता भाईका पुलिस स्टेशन के प्रभारी दलजीत सिंह ने बताया कि शव को ड्रेन से निकाल लिया गया है। मामले में धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। प्रारंभिक जांच में मिर्गी का दौरा पड़ने से युवक के ड्रेन में गिरने और डूबने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है

   

सम्बंधित खबर