रूपनगर में बस से कुचलकर व्यक्ति की मौत:दूसरे वाहन से टकराकर गिरा, रेलवे फाटक खुलने पर लगा था जाम
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
रूपनगर में रेलवे स्टेशन के पास स्थित फाटक पर बीती शाम जाम से निकलने का प्रयास कर रही एक निजी बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह व्यक्ति पहले किसी अन्य वाहन की चपेट में आया, जिससे वह असंतुलित होकर बस के आगे गिर गया। इसके बाद वह बस के नीचे आ गया और उसकी मौत हो गई। बस ड्राइवर ने जानकारी दी कि फाटक खुलते ही बाइक, कार और अन्य वाहन तेजी से निकलने लगे। जिससे वहां भारी भीड़ और अफरातफरी का माहौल बन गया था। ड्राइवर के अनुसार, इसी दौरान व्यक्ति अचानक बस के सामने आ गया। उसने तुरंत बस रोकने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। बस ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी (रेलवे पुलिस) मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस और उसके ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में धारा 285A और 106A के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को रूपनगर सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और उसके परिजनों की तलाश की जा रही है।



