अबोहर में परिवार पर हमले का VIDEO:कृपाण-डंडों से लैस होकर आए 6 लोग, घर में घुसकर सामान तोड़ा, एक गिरफ्तार
- Admin Admin
- May 21, 2025
अबोहर में एक परिवार पर हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। सिटी-2 पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटना आर्य नगरी की है। पीड़ित मोनू ने पुलिस को बताया कि घटना कल रात की है। उसका भाई सोनू घर पर था। इसी दौरान मोहल्ले के ही कुछ युवक कृपाण और डंडों से लैस होकर उनके घर में घुस आए। आरोपियों ने घर में रखे कूलर, फ्रिज और अन्य सामान को तोड़ दिया। विरोध करने पर उन्होंने सोनू के साथ मारपीट भी की। शोर सुनकर जब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए, तो हमलावर भाग निकले। पुलिस ने आर्य नगरी गली नंबर 1 के बिंटू, उसके बेटे गुणी और रजत, कालू, कबूतर तथा संत नगर गली नंबर 2 के प्रदीप कुमार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस ने रजत को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।



