मादक पदार्थ की तस्करी नाकाम, दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 8 दिसंबर (हि.स)। नक्सलबाड़ी एशियन हाईवे–2 सड़क पर ड्रग्स डीलिंग की योजना नाकाम कर पुलिस ने 124 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान माधव छेत्री और अजय मंडल के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, रविवार देर रात नक्सलबाड़ी के रथखोला इलाके के पास एक होटल के बगल के सुनसान स्थान पर ड्रग्स की अदला–बदली होने वाली थी। गुप्त सूचना के आधार पर नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 124 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। इसके बाद दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दूधगेट का माधव छेत्री बाइक से अजय मंडल के पास ड्रग्स बेचने की नीयत से आया था। दोनों लंबे समय से इस ड्रग व्यापार में शामिल बताए जा रहे हैं। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर