फाजिल्का में बाइक से गिरकर व्यक्ति घायल:नशे में धुत्त युवक के सामने आने से हादसा, बचाने के चक्कर में बिगड़ा संतुलन
- Admin Admin
- May 17, 2025
फाजिल्का में एक बाइक सवार घायल हो गया। हादसा अचानक बाइक के सामने नशे में धुत एक युवक के आने से हुआ। बाइक सवार ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान वह खुद हादसे का शिकार होते हुए गिर गया। जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। रास्ते में नशे में धुत्त झूलता हुआ युवक उसके आगे आ गया l जिसके बचाव के चक्कर में बाइक सवार व्यक्ति हादसे का शिकार हो गया। जिसके सिर पर गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पताल व्यक्ति को बेसुध हालत में सड़क पर पड़ा देख स्थानीय लोग इकट्ठे हुए। जिसमें से एक व्यक्ति ने फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया l जहां उसका डॉक्टर द्वारा इलाज किया जा रहा है l हालांकि डॉक्टर द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी जा रही है l डॉक्टर के मुताबिक प्राथमिक इलाज देने के बाद अगर व्यक्ति की हालत में सुधार हुआ तो ठीक, नहीं तो उसे रेफर किया जा सकता है।



