अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस : दिव्यांगजनों ने प्रतियोगिताओं में दिखाई प्रतिभा

ट्राई साइकिल पाने वाले दिव्यांग जनों के साथ मौजूदबैग प्रदान करते हुए

प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहें दिव्यांगजन

सीतापुर , 3 दिसंबर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण दिवस बुधवार को आयोजित कार्यक्रमों में दिव्यांगजनों ने उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। राजकीय इंटर कॉलेज, सीतापुर में हुए मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु और भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।

कार्यक्रम में जिले के लगभग 150 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। बालक अस्थि दिव्यांग/मूकबधिर दौड़ में शुभम राजकीय इंटर कॉलेज नेवादा प्रथम, करन श्री रघुराज सिंह हॉयर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय और शिवशंकर स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज, मानपुर तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मोहिनी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महमूदाबाद ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि शालू और पारुल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।

कुर्सी दौड़ में भी बच्चों ने दमदार प्रदर्शन किया। बालक वर्ग में आर्यन शर्मा (श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज) प्रथम, रोहित द्वितीय और रौनक राज तृतीय रहे। बालिका वर्ग में शशि ने पहला, शालू ने दूसरा और सुलोचना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजकुमार ने हिन्दुस्थान समाचार से बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर कुल 170 लाभार्थियों को आवश्यकतानुसार 89 एम.आर. किट, 45 ट्राइसाइकिल, 8 स्मार्ट केन, 8 जोड़ी बैसाखी एवं 20 व्हीलचेयर का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का संदेश भी दिव्यांगजनों को सुनाया गया तथा जनपद की पैरा बैडमिंटन राष्ट्रीय खिलाड़ी रूबी मिश्रा को सम्मानित किया गया।

जिला क्रीड़ा सचिव अवधेश नंदन पांडेय और जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा ने संचालन किया निर्णायक मंडल में विवेक कुमार शुक्ल, डॉ. निखिल कुमार रस्तोगी, दीप कुमार वर्मा, लक्ष्मी और ख्याति शामिल रहे।

कार्यक्रम में नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य अशोक कुमार, उप प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सहित कई शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

   

सम्बंधित खबर