फाजिल्का में सोसाइटी में मिला युवक का शव:पेड़ पर फंदे से लटका हुआ था, शरीर पर टैटू; अभी पहचान नहीं हुई

फाजिल्का में जलालाबाद के गांव टिवाना में सोसाइटी के पेड़ से युवक का शव लटका हुआ मिला है। जिसके बाद गांव के लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को नीचे उतारा। अभी पहचान नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल रखवा दिया है। स्थानीय निवासी स्वर्ण सिंह ने बताया कि लोगों ने गांव की सोसाइटी में लगे पेड़ पर एक युवक का शव लटका देखा। जिसके बाद लोग इकट्ठा हो गए और गांव में दहशत फैल गई l युवक कौन है, इसका कोई पता नहीं चल पाया है l मृतक ने भूरे रंग की शर्ट और काले रंग की पेंट व पांव में बूट डाले हुए। जिसकी उम्र करीब 20 से 25 वर्ष लग रही है। पुलिस कर रही जांच मृतक के शरीर पर टैटू बने हुए हैं। पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है l व्यक्ति की पहचान करवाने की प्रयास किए जा रहे हैं। फिलहाल युवक के शव को अस्पताल में रखवा दिया गया है।

   

सम्बंधित खबर