फाजिल्का में शराब तस्करों के ठिकानों पर रेड:पुलिस ने 257 लीटर अवैध शराब की जब्त, 17 हजार लीटर लाहन किया नष्ट
- Admin Admin
- May 19, 2025
फाजिल्का में युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस ने शराब तस्करों के कई ठिकानों पर रेड की है l बड़ी संख्या में पुलिस टीम ने रेड कर इस दौरान जहां 13 लोगों को राउंडअप किया है l वहीं 17 हजार 200 लीटर लाहन (कच्ची शराब) बरामद कर उसे नष्ट किया गया है l जबकि करीब 257 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है l जानकारी के अनुसार फाजिल्का पुलिस ने एक्साइज विभाग के साथ मिलकर विशेष ऑपरेशन के तहत करीब 300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की टीम ने 71 स्थानों पर छापेमारी की l इस दौरान 207 शराब तस्करों के ठिकानों की तलाशी ली गई l हालांकि कि पुलिस ने 13 लोगों को राउंडअप किया है l जिनके खिलाफ केस दर्ज करते हुए 257 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है l इसके अलावा विभिन्न जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने जमीन में छुपा कर रखी 17 हजार 200 लीटर लाहन (कच्ची शराब) को बरामद कर नष्ट कर दिया है l जो नशा माफिया को एक बड़ा झटका दिया गया है। एसएसपी वरिंदर सिंह बराड़ का कहना है कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा l उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन हाल ही में मजीठा हल्के में जहरीली शराब के साथ हुई मौतों के बाद सख्ती से लागू किया गया है l



