राजा गार्डन में कारोबारियों ने लगाए पौधे

जालंधर| एमएसएमई इंडस्ट्रीज एसोसिएशन पंजाब ने पर्यावरण संरक्षण के लिए शनिवार को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधारोपण किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरचरण सिंह ने कहा कि मां और पेड़ दोनों ही नि:स्वार्थ रूप से जीवन देते हैं। यह अभियान न सिर्फ हरियाली बढ़ाने का संकल्प है, बल्कि मातृत्व और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का माध्यम भी है। इस अभियान में अशोक मल्होत्रा, संदीप महाजन, जगदीश विज, अंकुर कोहली, दर्शन सिंह, विशाल शर्मा, रमन सिंह, सुरिंदर सिंह और सूरज सिंह ने भाग लिया। जालंधर |वार्ड-60 के लोगों ने सीवर की समस्या के हल को लेकर मेयर को मांग पत्र दिया। इस मौके पर भाजपा के मंडल- 9 के अध्यक्ष कुणाल शर्मा अपने साथियों समेत मेयर वनीत धीर के पास पहुंचे, और वार्ड की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि वार्ड में सीवर ओवर फ्लो होने से रोज गार्डन, पन्नू विहार, न्यू राजन नगर, राजन नगर, पंज पीर, गौतम नगर, न्यू गौतम नगर इलाके के लोग नरकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। अनूप नगर, रोज गार्डन, गुरु रामदास नगर और माता संत कौर नगर कि गलियां कच्ची हैं । इस मौके पर शुभम मैनी, दविंदर सिंह विरदी, गुरनाम सिंह, बलदेव सिंह बाजवा, मदन लाल बब्बर, राकेश चावला, जगजीत सिंह, दीपक कुमार, पिंटू सिंह, रिंकू, राहुल, तुषार कपूर आदि मौजूद रहे।

   

सम्बंधित खबर