संस्था केडी कालिया फाउंडेशन ने बांटा जरूरतमंदों को सामान

जालंधर | संस्था केडी कालिया फाउंडेशन की ओर से स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया के जन्मदिन पर सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वर्गीय कौशल्या देवी कालिया और स्वर्गीय लवल कालिया की याद में बनाई गई संस्था द्वारा रविवार को कौशल्या देवी कालिया के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में टावल, खाने का सामान, चप्पल आदि वितरित की गईं। संस्था की फाउंडर डायरेक्टर मोनिका कालिया का कहना है कि जरूरतमंद लोगों की सहायता करना ईश्वर की पूजा के बराबर है और उन्होंने इसी उद्देश्य से जरूरतमंद लोगों को सामान वितरण किया गया और बेजुबानों की सहायता करना भी संस्था का उद्देश्य है। इस अवसर पर राकेश महाजन, लीना महाजन, अनीता राय, गुरमीत सिंह, सिमरन कौर, प्रिया राय और अन्य मौजूद थे।

   

सम्बंधित खबर