जगराओं में पुलिसकर्मी के मकान पर गिरी आसमानी बिजली:छत का लेंटर टूटा, करंट फैला; टीवी- फ्रिज समेत इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूंके
- Admin Admin
- Jul 14, 2025
लुधियाना के जगराओं में सोमवार को हुई तेज बारिश के दौरान एक पुलिसकर्मी के घर पर आसमानी बिजली गिरने से बड़ा नुकसान हुआ। इंदिरा कॉलोनी निवासी पुलिसकर्मी गोरखा शर्मा के घर पर यह हादसा हुआ। सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे पुलिसकर्मी की पत्नी मकान की छत पर सामान व्यवस्थित कर रही थीं। बिजली गिरने से उन्हें तेज झटका लगा और उनका कंधा काला पड़ गया। छत पर लगा लोहे का पिलर टूट गया और लेंटर में दरारें आ गईं। बिजली उपकरण हुए क्षतिग्रस्त घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। करंट का प्रभाव इतना अधिक था कि यह रसोई तक पहुंच गया और आसपास के कई घरों में भी फैल गया। तेज आवाज से डरकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। पड़ोसियों के अनुसार, बिजली गिरने से पूरा घर हिल गया। प्रारंभिक आकलन के अनुसार लगभग लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।



