वडोदरा में मोबाइल दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख का माल जलकर राख

गुजरात, 02 दिसंबर (हि.स.)। गुजरात के वडोदरा के वडसर ब्रिज के पास स्थित रामदेव मोबाइल दुकान में आज तड़के भीषण आग लग गई, जिसमें दुकान का लगभग 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के कारण पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जल चुकी थी।

दुकान संचालक बंसीलाल माली सुबह घर से बाहर निकले तो उन्हें दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी और शटर खोलने पर अंदर पूरा दुकान क्षेत्र आग की लपटों में घिरा मिला। दुकान में मोबाइल, एक्सेसरीज़ और अन्य सामग्री मिलाकर 22 से 25 लाख रुपये का सामान रखा था, जो आग में पूरी तरह नष्ट हो गया।

आग का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन प्राथमिक अनुमान के अनुसार मामला शॉर्ट सर्किट का हो सकता है। फायर विभाग और पुलिस ने आग के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे

   

सम्बंधित खबर