फर्रुखाबाद,3 दिसंबर (हि. स.)। गंगा तट पांचाल घाट पर लगने वाले माघ मेला राम नगरिया को और मनोहारी बनाया जाएगा।
इस सम्बंध में जिलाधिलारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर रणनीति तैयार की।
बैठक में जानकारी दी गई कि 3 जनवरी से 3 फरवरी तक चलने बाले मेला श्री रामनगरिया में इस बर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों को वरीयता दी जाएगी।
बैठक में जिलाधिलारी ने निर्देशित किया कि पंडाल के मंच पर होने बाले कार्यक्रमों की तैयारियों को समय से पूरा कर ले, पारंपरिक रूप से होने बाले कार्यक्रमों का विशेष ख्याल रखा जाये। भागीरथी के तट पर लगने वाले इस मेले में आने वाले कल्प वाशियो को सुविधाएं देने पर भी चर्चा की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिलारी न्यायिक, जिला विकास अधिकारी, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/chandra pal singh sengar
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



