गुवाहाटी, 02 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्रालय ने न्यू कोचबिहार–गोलकगंज–गौरीपुर–अभयापुरी सेक्शन के दोहरीकरण के लिए फाइनल लोकेशन सर्वे की मंजूरी दे दी है। कुल 152.31 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन के सर्वे की अनुमानित लागत 3,65,54,400 रुपये निर्धारित की गई है। यह फैसला क्षेत्र में रेलवे अवसंरचना को मजबूत करने और इस महत्वपूर्ण कॉरिडोर पर लाइन दक्षता बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) का यह प्रमुख कॉरिडोर उत्तर बंगाल और निचले असम के यात्रियों व व्यापारियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यात्रियों की बढ़ती मांग और माल ढुलाई में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए रेल लाइन की क्षमता बढ़ाना समय की जरूरत बन गया है। स्वीकृत सर्वे इन आवश्यकताओं का मूल्यांकन करते हुए प्रस्तावित दोहरीकरण के लिए प्रभावी योजना तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। परियोजना से ट्रेन संचालन में सुगमता, आपूर्ति श्रृंखला में मजबूती और क्षेत्रीय आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
फाइनल लोकेशन सर्वे के दौरान भू-भाग, पुल, सुरंग, मिट्टी की स्थिति तथा अन्य इंजीनियरिंग पहलुओं का विस्तृत अध्ययन किया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट तैयार होने के बाद आगे की स्वीकृति और योजना निर्माण के लिए इसे रेल मंत्रालय को भेजा जाएगा। यह सर्वे प्रस्तावित दोहरीकरण कार्य की तैयारी का एक आवश्यक चरण है, जिसका उद्देश्य यात्री और माल, दोनों प्रकार की ट्रेनों की गति और संचालन क्षमता को बढ़ाना है।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कपिंजल किशोर शर्मा ने आज ने कहा कि रेलवे नेटवर्क को और मजबूत करने तथा यात्रियों को सुरक्षित एवं कुशल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए ऐसे सर्वे और अध्ययन भविष्य में भी जारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



