मुंबई, 4 दिसंबर (हि.स.)। मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को शिवसेना ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत से मुलाकात की और अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी। दोनों में लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई। इसकी जानकारी राऊत के भाई सुनील राऊत ने दी है।
सुनील ऱाऊत ने बताया कि राज ठाकरे लगातार फोन पर ऱाऊत के संपर्क में रहे हैं। मुलाकात के दौरान राज ने राऊत को तबीयत पर ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने राऊत से कहा कि लोगों से मिले बिना डेढ़ महीने और आराम करें, फिर लोगों के बीच वापस आएं। राज काफी दिनों बाद ऱाऊत के घर गए थे। राऊत पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने दो महीने तक राजनीतिक और सामाजिक गतिविधियों से दूर रहने फैसला किया है। बीते सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता में नजर आए थे। शिवसेना (ठाकरे गुट) के पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी ऱाऊत के घर जाकर उनसे मुलाकात की थी. मंगलवार की देर रात मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उनसे मुलाकात कर उनकी तबीयत का हालचाल जाना था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार



