बीस शहरों का पारा दस डिग्री से नीचे, फतेहपुर की रात सबसे सर्द
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
जयपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश के पारे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश के 20 शहरों का रात का पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। 4.4 डिग्री के साथ फतेहपुर की रात सबसे सर्द रही। जयपुर के पारे में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में 0.8 और रात के पारे में 1.2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार फतेहपुर के अलावा नागौर का न्यूनतम तापमान 5 ,लूणकरणसर का 5.1, चूरू और अलवर का 6.8, दौसा का 6.9, करौली 7.6, वनस्थली और सीकर का 8, पिलानी का 8.3, डूंगरपुर का 8.4, झुंझुनूं का 8.5, सिरोही का 8.6, बारां का 8.9, श्रीगंगानगर का 9, डबोक का 9.5, चित्तौडग़ढ़ और पाली का 9.6 और जैसलमेर का 9.8 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी 2 दिन शेखावाटी क्षेत्र में न्यूनतम तापमान चार डिग्री से ऊपर तथा शेष अधिकांश भागों में 10 डिग्री से ऊपर (सामान्य के आसपास) दर्ज होने की प्रबल संभावना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश



