इंडिगो की कुवैत-हैदराबाद फ़्लाइट में बम की धमकी निकली झूठी, जांच शुरू
- Admin Admin
- Dec 02, 2025
मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुंबई एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो के कुवैत-हैदराबाद फ्लाइट में बम की धमकी की सूचना जांच के बाद झूठी साबित हुई है। हालांकि इस मामले में बम की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
मुंबई एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि बम की धमकी मिलने के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रोसीजर फॉलो किए गए। सिक्योरिटी एजेंसियों के एयरक्राफ्ट की जांच शुरू करने से पहले पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया।
मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट को बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार सुबह मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। इसके बाद एयरक्राफ्ट ने सुबह 7.45 बजे इमरजेंसी लैंडिंग की और पैसेंजर्स को सुरक्षित निकाल लिया गया। बाद में सिक्योरिटी स्क्रीनिंग के लिए उसे एक अलग बे में ले जाया गया। सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फ़ोर्स (सीआईएसएफ), मुंबई पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोज़ल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमों ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के तहत एयरक्राफ्ट की पूरी जांच की। धमकी के सोर्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
इंडिगो के अधिकारियों ने कहा कि जांच के बाद, एयरक्राफ्ट को क्लियरेंस दे दिया गया है और उसे टर्मिनल पर खड़ा किया गया है। इंडिगो ने कहा कि उसने प्रोटोकॉल के हिसाब से काम किया। इंडिगो के एक प्रवक्ता ने कहा, 2 दिसंबर 2025 को कुवैत से हैदराबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट के लिए एक सिक्योरिटी खतरा मिला था, जिसके कारण एयरक्राफ्ट को मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था। तय प्रोटोकॉल का पालन करते हुए, हमने तुरंत संबंधित अधिकारियों को बताया और एयरक्राफ्ट को ऑपरेशन के लिए क्लियर करने से पहले ज़रूरी सिक्योरिटी चेक करने में उनका पूरा सहयोग किया।
प्रवक्ता ने कहा, हमने अपने कस्टमर्स को कम से कम परेशानी हो, इसके लिए उन्हें रिफ्रेशमेंट देना और रेगुलर अपडेट शेयर करना शामिल है। हमेशा की तरह, हमारे कस्टमर्स, क्रू और एयरक्राफ्ट की सेफ्टी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे शेड्यूल में किसी भी बदलाव के लिए एयरलाइन और एयरपोर्ट के नोटिफिकेशन पर नजऱ रखें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



