सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निराकरण समय से करें अधिकारी: डीएम

हरिद्वार, 1 दिसंबर (हि.स.)। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन समस्याओं का निराकरण 36 दिन के भीतर नहीं किया गया है, ऐसे विभाग शिकायतों का निस्तारण शीघ्रता से शीघ्र करें। इसमें किसी भी तरह से कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित शिकायतकर्ता से शिकायत के संबंध में उनसे दूरभाष से भी वार्ता करते हुए उनकी शिकायतों का निस्तारण करें।

समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि एल1 परविभिन्न विभागों से संबंधित 438 शिकायतें तथा एल2 पर 85 शिकायतें निस्तारण के लिए लंबित हैं। इसके बाद सभी संबंधित अधिकारियाें काे लंबित शिकायतों का निस्तारण तत्परता से करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा,अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, सहित जिला स्तरीय सम्बन्धित अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर