मधुमेह से जागरूकता के लिए​ एसजीपीजीआई में वॉकथॉन का आयोजन

लखनऊ, 09 नवंबर (हि.स.)। संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) लखनऊ के एंडोक्रिनोलॉजी और पीडियाट्रिक एंडोक्रिनोलॉजी विभागों की ओर से रविवार को एक वॉकथॉन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विषय छोटे कदम, बड़ा प्रभाव रखा गया था। मधुमेह के साथ स्वस्थ जीवन जिएं, जिसमें मधुमेह की रोकथाम और प्रबंधन में सरल और स्थायी जीवनशैली विकल्पों के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः परिसर के अंदर 2 किलोमीटर की पैदल यात्रा के साथ हुई। इस पैदल यात्रा का उद्देश्य मधुमेह के बारे में जागरूकता फैलाना, नियमित शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और जनसमुदाय को यह याद दिलाना था कि सार्थक स्वास्थ्य सुधार अक्सर छोटे-छोटे दैनिक कार्यों से शुरू होते हैं। इस वॉकथॉन में लगभग 250 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस समूह में संकाय सदस्य, रेजिडेंट, छात्र, नर्सिंग स्टाफ, तकनीकी कर्मचारी और एसजीपीजीआई के अन्य कर्मचारी शामिल थे।

इस दाैरान एसजीपीजीआई के कार्यवाहक निदेशक डॉ. मनोज जैन ने भारत में मधुमेह के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला। उन्हाेंने स्वास्थ्यकर्मियों की ज़िम्मेदारी पर ज़ोर देते हुए कहा कि वे स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने में उदाहरण पेश करें। डॉ. सुभाष यादव ने संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, वज़न नियंत्रण और तनाव प्रबंधन के ज़रिए मधुमेह की रोकथाम के व्यावहारिक सुझाव दिए।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर