‘स्वास्थ्य बंधु’ योजना के तहत 20 दिनों में एक लाख से अधिक लोग लाभान्वित : ममता बनर्जी
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
कोलकाता, 3 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य पहल ‘स्वास्थ्य बंधु’ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) योजना की प्रगति की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि यह योजना 11 नवंबर 2025 को शुरू की गई थी और तब से अब तक इसे आम जनता से अत्यधिक सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।
मुख्यमंत्री के अनुसार, योजना के तहत 110 मोबाइल मेडिकल यूनिट्स को सेवा में लगाया जा चुका है, जबकि अगले 100 यूनिट जल्द ही इस सेवा से जुड़ने वाले हैं। ये मोबाइल यूनिट्स ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
ममता बनर्जी ने गर्व के साथ बताया कि योजना शुरू होने के सिर्फ 20 दिनों में इन शिविरों में आने वाले लोगों की संख्या एक लाख का आंकड़ा पार कर गई है। उन्होंने कहा कि “सैकड़ों जरूरतमंद लोग इन कैंपों में आकर लैब टेस्ट, ईसीजी, यूएसजी जैसी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह निःशुल्क प्राप्त कर रहे हैं। इससे विशेष रूप से वृद्धजन और महिलाओं को बड़ी राहत मिली है।”
राज्य सरकार द्वारा अब तक 1027 शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें सबसे अधिक लाभार्थी महिलाएं और बुजुर्ग रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसे सरकार का एक और “जनहितैषी और लोगों के अनुकूल कदम” बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



