सड़क हादसे में मासूम की मौत

नई दिल्ली, 3 नवंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 14 महीने के मासूम की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मां अपने बेटे के साथ सड़क किनारे खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार सफेद टाटा हैरियर ने बच्चे को टक्कर मार दी।

घटना बालाजी नर्सरी, राजा विहार, सिरसपुर रोड के पास हुई।

हादसे के बाद घायल बच्चे को पुलिस और परिजनों ने तुरंत बुराड़ी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान रोहिणी निवासी समर चौधरी (20) के रूप में हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर