पुलिस–व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक में जाम की समस्या जताई गई चिंता, प्रशासन से वार्ता करेगा चेंबर
- Admin Admin
- Dec 03, 2025
रांची, 3 दिसंबर (हि.स.)। फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा पुलिस–व्यवसायी समन्वय समिति की बैठक बुधवार को डेली मार्केट थाने में हुई।
बैठक में थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर (यातायात) पवन कुमार सहित थाना क्षेत्र के बड़ी संख्या में व्यवसायी उपस्थित थे।
बैठक का उद्देश्य पुलिस और व्यवसायी वर्ग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना और क्षेत्र की विधि-व्यवस्था से संबंधित समस्याओं एवं सुझावों पर विस्तृत चर्चा करना था।
बैठक में मेन रोड की विभिन्न गलियों जैसे ओसीसी कंपाउंड, एसएन गांगुली रोड, श्री विष्णु गली और लालजी हिरजी रोड में ठेले-खोमचे एवं ई-रिक्शा के कारण उत्पन्न जाम की समस्या पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि नगर निगम और यातायात पुलिस की ओर से मेन रोड में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान ठेले-खोमचे गलियों में शिफ्ट हो जाते हैं इससे इन क्षेत्रों के मुहानों पर लगातार जाम की स्थिति बनती है।
व्यापारियों ने दुकानों के गेट पर वेंडर्स की भीड़ से व्यापार प्रभावित होने और रात के समय नशेड़ियों के जमावड़े से उत्पन्न कठिनाइयों से भी अवगत कराया।
चर्चा के क्रम में यह महसूस किया गया कि नगर निगम और पुलिस के बीच समन्वय के अभाव में समस्या और अधिक बढ़ी है।
जाम की समस्या पर प्रशासन से जल्दय करेंगे वार्ता : अध्यक्ष
बैठक में चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने सड़कों पर व्यापारिक गतिविधियों के कारण शहर की छवि पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव पर चिंता व्यक्त की और कहा कि इस विषय पर नगर प्रशासक से शीघ्र वार्ता की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि हमारा लक्ष्य है कि रांची सहित प्रदेश के सभी जिलों के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्रों को सुरक्षित, व्यवस्थित और व्यापार-अनुकूल बनाया जाए, ताकि शहर और जिलों की सकारात्मक छवि और मजबूत हो।
वहीं थाना प्रभारी ने आवश्यक संसाधनों की कमी का मुद्दा भी रखा, जिसपर चेंबर अध्यक्ष ने डीजीपी से चर्चा करने की बात कही।
चेंबर अध्यक्ष ने कहा कि शहर के बीच स्थित इस थाने में टाइगर मोबाइल, महिला बल और एक पीसीआर वैन की उपलब्धता अनिवार्य है। दुकानों के बाहर नशेड़ियों के जमावड़े पर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन भी थाना प्रभारी की ओर से दिया गया। उन्होंने वेंडरों के साथ अलग से बैठक करने की बात भी कही। डेली मार्केट दुकानदार संघ के व्यापारियों ने वहां कट बंद होने से होनेवाली असुविधाओं के बारे में बताया। महासचिव रोहित अग्रवाल ने ई-रिक्शा चालकों को जागरूक करने और उनकी काउंसिलिंग करने का सुझाव दिया। सह सचिव नवजोत अलंग ने गुरुद्वारा के पास रविवार को लगने वाले मार्केट से उत्पन्न जाम की समस्या से अवगत कराया।
बैठक में चेंबर के कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सदस्य मुकेश पांडेय, शशांक भरद्वाज, राजीव चौधरी, लक्ष्मण कुमार, नितेश गुप्ता, चंद्र प्रकाश जैन, राकेश बुधिया, राजेंद्र प्रसाद, एसपीसिंह, इस्लाम साजिद सहित काफी संख्या में चेंबर के सदस्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak



