जावेद राणा ने कश्मीर के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से मुलाक़ात कर समस्याएँ सुनीं

जम्मू,, 4 दिसंबर (हि.स.)।

जल शक्ति, वन, पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण तथा जनजातीय मामलों के मंत्री जावेद अहमद राणा ने आज कश्मीर के विभिन्न इलाकों से आए प्रतिनिधिमंडलों से मुलाक़ात की और उनसे क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडलों ने जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदारों के लंबित भुगतानों, त्राल में लिफ्ट सिंचाई योजना की प्रगति तथा कश्मीर में सर्दी के मद्देनज़र फायरवुड की उपलब्धता को लेकर चिंता व्यक्त की।

मंत्री ने इन मुद्दों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए मुख्य वन संरक्षक कश्मीर सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने लकड़ी और फायरवुड की उपलब्धता, आपूर्ति श्रृंखला और वितरण प्रणाली की विस्तृत समीक्षा की और समय पर एवं पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

राणा ने आश्वासन दिया कि जे जे एम भुगतान और त्राल लिफ्ट सिंचाई योजना से जुड़ी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निवारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और प्रशासन जवाबदेही एवं पारदर्शिता के साथ काम कर रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर