हरियाणा सरकार ने CET के नियम बदले:अब भर्ती में 10 गुना कैंडिडेट्स नहीं बुलाए जाएंगे; HSSC ने पॉलिसी में 3 बदलाव किए

हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के लिए नियमों में बदलाव किए हैं। नए आदेश में CET पॉलिसी में बदलाव के बारे में कहा गया है। सरकार ने अब 10 गुना का नियम हटा दिया है। पहले CET एग्जाम पास करने के बाद सरकार हर नौकरी के लिए केवल 10 गुना ज्यादा लोगों को बुलाती थी। उदाहरण के लिए यदि 5 हजार नौकरियों के लिए भर्ती होती थी, तो केवल 50 हजार लोगों को ही बुलाया जाता था, भले ही अधिक लोगों ने एग्जाम पास किया हो। अब सरकार ने यह नियम हटा दिया है। इसके अलावा 2 और बदलाव किए गए हैं। नए नियम क्या होंगे, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पहले, सरकार केवल 4 गुना लोगों को बुलाती थी, लेकिन 31 दिसंबर 2024 को इसे बदलकर 10 गुना कर दिया गया था। अब 11 जुलाई 2025 को तीसरी बार बदलाव किया गया है। जिसका ऑर्डर अब सामने आया है। CET पॉलिसी में बदलाव के आदेश की कॉपी... CET की पॉलिसी में अब ये 3 बदलाव किए गए... CET के लिए 1348 प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देगा HSSC HSSC के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि कमीशन CET के एग्जाम की तैयारी में जुटा है। ग्रुप-C के CET एग्जाम को सफलतापूर्वक करवाने के लिए तैयारी की जा रही है। HSSC सीईटी के परीक्षा केंद्रों पर जाने वाले 1348 प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग देगा। पंचकूला में 1348 प्रतिनिधियों को जल्द प्रशिक्षण शिविर आयोजित करके ट्रेंनिग दी जाएगी। HSSC हर प्रतिनिधि को एक SOP के साथ परीक्षा केंद्र पर भेजेगा। -------------------------------- ये खबर भी पढ़ें :- हरियाणा में 2 दिन सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्‌टी:CET एग्जाम के चलते आदेश, अधिकारियों की छुटि्टयां कैंसिल; कैंडिडेट्स को फ्री बस सुविधा हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होने वाले कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) के दिन सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। 27 जुलाई को रविवार है। ऐसे में स्कूल और कॉलेजों को 26 तारीख यानी शनिवार के दिन छुट्‌टी रखनी होगी। पढ़ें पूरी खबर...

   

सम्बंधित खबर