बांग्लादेशी घुसपैठिए किसी कीमत पर नहीं बनने चाहिए वोटर : योगी आदित्यनाथ

मुरादाबाद, 8 दिसम्बर (हि.स.)। मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बांग्लादेशी घुसपैठिये किसी कीमत पर वोटर नहीं बनने चाहिए। यह बातें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मुरादाबाद के सर्किट हाउस में मुरादाबाद मंडल के विभिन्न जनपदों के जिला प्रभारी, पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों के साथ एसआईआर को लेकर समीक्षा बैठक के दौरान कहीं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसआईआर अभियान को साथ प्रतिशत पूर्ण करने के लिए पार्टी के जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और कार्यकर्ता टोलियां बनाकर घर-घर जनसंपर्क करें। फर्जी वोटरों के नाम हटवाएं और सही वोटरों को जुड़वाने का काम करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आम जनता के लिए एसआईआर गंभीर मुद्दा है। पार्टी के बीएलओ -1, बीएलओ -2 का सहयोग करें। पार्टी के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी लापरवाहीं न बरतें। मतदाता सूची 2003 के अनुसार मृत और फर्जी वोटरों के नाम कटवाएं। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों को कार्यकर्ताओं के साथ टोली बनाकर घर-घर जनसंपर्क करना होगा। इसके साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी लें। विकास की योजनाएं कहां तक पहुंची है। अगले साल पंचायत चुनाव और उसके बाद विधानसभा चुनाव आएंगे। इस कारण पार्टी की तैयारी मजबूत रहनी चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

   

सम्बंधित खबर