हरियाणा में ग्रीवेंस बैठक को नहीं होगा मंत्रियों का इंतजार:मुख्य सचिव का निर्देश, मंत्री के पास समय नहीं तो महीनें के अंतिम दिन DC लें बैठक
- Admin Admin
- Jul 17, 2025

हरियाणा में अब ग्रीवेंस कमेटी के लिए मंत्रियों का इंतजार नहीं किया जाएगा। अगर मंत्री के पास समय नहीं है तो महीने के अंतिम कार्य दिवस बतौर वाइस चेयरमैन DC ग्रीवेंस कमेटी की बैठक लेंगे और लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। प्रदेश के मुख्य सचिव ने बुधवार को सभी DC और कमिश्नर को पत्र लिखकर निर्देश जारी किए हैं कि हर जिले में ग्रीवेंस कमेटी की मासिक बैठक होनी चाहिए। मासिक बैठक के लिए ग्रीवेंस कमेटी के चेयरमैन से समय लें। अगर चेयरमैन उस महीने समय नहीं दे पा रहे हैं तो उस जिले का DC महीने के अंतिम कार्यदिवस पर बैठक बुलाएं। बतौर चेयरमैन DC ग्रीवेंस कमेटी की अध्यक्षता करेंगे। मुख्य सचिव ने पत्र की एक कॉपी सभी कमिश्नर, सभी विभागाध्यक्ष और सीएम को भेजी है। क्यों लेना पड़ा ऐसा फैसला प्रदेश में लोगों की समस्याएं सुनने के लिए मंत्रियों को ग्रीवेंस कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। मंत्रियों की व्यवस्तता के कारण जिलों में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक 3 से 4 महीनों में एक बार होती हैं। जिसके कारण जिलों में कुछ समस्याएं तो ऐसी होती हैं, जिनके तत्काल समाधान की जरूरत होती है। लेकिन बैठक में समय लगने के कारण लोग परेशान होते हैं। जिसको लेकर मुख्य सचिव की ओर से ऐसे निर्देश जारी किए गए हैं।