नेक नीयत नहीं, नकारात्मक राजनीति ही कांग्रेस की पूंजी : राकेश शर्मा
- Admin Admin
- Dec 01, 2025
धर्मशाला, 01 दिसंबर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रवक्ता राकेश शर्मा ने मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा आरएसएस के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार न काम में कुछ कर पाई, न भाषा में मर्यादा रख पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दयनीय स्थिति इतनी गहरी हो चुकी है कि अब उन्हें राष्ट्रसेवा में समर्पित संगठनों पर कीचड़ उछालकर ही सियासत ज़िंदा लगती है।
सोमवार को जारी एक प्रेस बयान में राकेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ दुनिया का सबसे बड़ा, अनुशासित और राष्ट्रनिर्माण में सबसे प्रभावशाली संगठन है जिसका सौ वर्षों का इतिहास सेवा, त्याग, समाजनिर्माण और राष्ट्रसमर्पण से भरा है। इसीलिए कांग्रेस बौखलाई हुई है क्योंकि वह न संघ जितना अनुशासन दे सकी, न भाजपा जैसा नेतृत्व पैदा कर सकी।
उन्होंने मंत्री जगत नेगी पर व्यंग्य कसते हुए कहा कि काम शून्य, ज्ञान कम लेकिन ज़हर उगलने में कांग्रेस के नेता टॉपर हैं। राकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को सबसे अधिक चुभता है कि आज भारत के सबसे लोकप्रिय और विश्व-पटल के सबसे प्रभावशाली नेता नरेंद्र मोदी राजनीतिक परिवारवाद से नहीं, बल्कि राष्ट्रवादी विचारधारा और संघ की तपस्या से निकले नेता हैं।
शर्मा ने चुनौती देते हुए कहा कि नेगी पहले हिमाचल की जनता को जवाब दें कि तीन साल की सरकार ने जनता को क्या दिया। भाजपा प्रवक्ता ने चेतावनी दी कि राष्ट्रसेवा में लगे संगठन पर झूठे और घृणास्पद शब्दों का प्रयोग न राजनीतिक मर्यादा है और न जनता इसे स्वीकार करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया



