कार–ट्रक में टक्कर ,दो घायल

बोकारो, 1 दिसंबर (हि.स.)। पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेड़ानी मोड़ के पास सोमवार को एक कार और ट्रक की भीषण टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पिंड्राजोरा पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल, बोकारो में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।

दुर्घटना में जमशोदपुर सोनारी निवासी कार सवार संजीव दत्ता (52) का हाथ टूट गया, जबकि शिव कुमार पांडेय (47) का पैर टूट गया है। दोनों बोकारो से अपनी कार (जेएच05 सीक्यू 0109 ) से जमशेदपुर जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बेड़ानी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह धंस गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपनी निगरानी में ले लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल कुमार

   

सम्बंधित खबर