दरबार मूव से जम्मू की अर्थव्यवस्था को काफ़ी बढ़ावा मिलेगाः सीएम उमर

जम्मू, 3 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि चार साल बाद ऐतिहासिक दरबार मूव परंपरा की बहाली से जम्मू की अर्थव्यवस्था को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा और जम्मू और श्रीनगर के बीच एकता मज़बूत होगी।

जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि दरबार मूव को बंद करने से जम्मू को बड़ा झटका लगा है। उन्होंने कहा कि हमने लोगों से वादा किया था कि हम दरबार मूव को बहाल करेंगे। आज दरबार मूव बहाल हो गया है। मुझे उम्मीद है कि इससे जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था को काफ़ी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इस प्रथा को बंद करने का फ़ैसला पूरी तरह से वित्तीय आधार पर लिया गया था इसके भावनात्मक और प्रतीकात्मक महत्व को नज़रअंदाज़ करते हुए। उन्होंने कहा कि हर चीज़ को पैसों से नहीं आँका जाना चाहिए। कुछ चीज़ें भावनात्मक महत्व रखती हैं। दरबार मूव ने श्रीनगर और जम्मू को जोड़ा। इसे समाप्त करके, जम्मू-कश्मीर की एकता को एक झटका लगा था जिसे अब हम सुधारने की कोशिश कर रहे हैं।

उमर ने आगे कहा कि आज जम्मू में सरकार का जो उत्साहपूर्ण स्वागत हुआ वह इस फैसले से जुड़ी जनता की भावना का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि आपने आज देखा होगा हमें जो प्यार, स्नेह और स्वागत मिला। भारी प्रतिक्रिया के कारण हमें पहुँचने में एक घंटा लग गया। दरबार मूव बंद होने से जम्मू को नुकसान हुआ था और व्यापारियों ने बार-बार चिंताएँ जताई थीं।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि इस कदम से न केवल व्यापारिक समुदाय को मदद मिलेगी बल्कि दोनों क्षेत्रों के बीच भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंध भी मज़बूत होंगे। उन्होंने आगे कहा कि कभी-कभी कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए जम्मू और श्रीनगर के बीच दूरी पैदा कर देते हैं। हम उस दूरी को पाटना चाहते हैं।

उमर ने कहा कि द्विवार्षिक कार्यालय शिफ्ट को सुचारू रूप से फिर से शुरू करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है और सभी विभागों को पूरी तरह से व्यवस्थित होने में कुछ दिन लग सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर