बागपत में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, हत्या का आरोप

बागपत, 4 दिसंबर (हि.स.)। बागपत कस्बे के काजीपुरा मोहल्ले में एक विवाहिता का शव गुरुवार को फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना बागपत कोतवाली शहर के काजीपुरा मोहल्ले की है। गुरुवार को 27 वर्षीय विवाहिता शहरीन का शव उसके ही घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला। महिला के ससुराल पक्ष ने इसकी जानकारी मायके वालों को दी। शव को देखकर मायके वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और उन्होंने ससुराल पक्ष पर ही हत्या करने का गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। महिला के मायके वालों का आरोप था कि दहेज में कार की मांग की जा रही थी, महिला के साथ मारपीट भी होती थी। मेरठ जिले के खिलवाई गांव निवासी बिलाल जो शहरीन के भाई लगते हैं उन्होंने बताया 2018 में उसकी बहन शहरीन की शादी काजीपुरा के एक युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने दहेज में कार की मांग की। शहरीन के साथ मार पिटाई शुरू कर दी। वह मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार हो चली थी। जिसको लेकर दो सप्ताह पहले दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई, जिसमें समझौता कर दिया गया था। शहरीन के भाई ने बागपत कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत कर ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग उठाई है। बागपत पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल बागपत दीक्षित त्यागी का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर