हमीरपुर 01 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में झांसी मंडल के वीरागंना लक्ष्मीबाई झांसी-मानिकपुर सेक्शन में खुरहंड-डिंगवाही-बांदा स्टेशनों के बीच ट्रैक दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होने के कारण ट्रेनें निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों से रेग्युलेशन होकर (देरी से) चलेंगी। कुछ ट्रेनें भी विभिन्न स्टेशनों के बीच रोक-रोक कर चलाई जाएंगी।
एनसीआर सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने सोमवार को बताया कि 11 दिसम्बर को 14109 चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल, 14110 कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट, पांच से 11 दिसम्बर तक 64601 मानिकपुर-कानपुर सेंट्रल, 64602 कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर इस अवधि में निरस्त रहेगी। इसके अलावा 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक और 10 दिसम्बर को ओहन-अतर्रा के बीच 30 मिनट, आठ दिसम्बर को ओहन-अतर्रा के बीच 60 मिनट, 64602 कानपुर सेंट्रल-मानिकपुर दो, तीन व चार दिसम्बर को भीमसेन-बांदा के बीच 30 मिनट देर होकर चलेगी। 04115 सूबेदारगंज-लोकमान्य तिलक टर्मिनल 11 दिसम्बर को भीमसेन-खैरार के बीच 60 मिनट देर के साथ चलेगी। इसके अलावा भी करीब आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें सुमेरपुरए विभिन्न स्टेशनों पर रोक-रोक कर चलाई जाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



