अमृतसर में पुरानी रंजिश के चलते नंबरदार की हत्या:पुलिस जांच में जुटी; आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी

अमृतसर के मजीठा हलके के थाना कथूनंगल के अंतर्गत गांव मांगासराए में मंगलवार दोपहर एक सनसनीखेज घटना सामने आई। जमीन विवाद और पुरानी रंजिश के चलते अज्ञात हमलावरों ने पूर्व सरपंच के बेटे और गांव के नंबरदार जसपाल सिंह को उनके खेतों में गोली मार दी। हमले में जसपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, मृतक उस समय अपने खेतों में कृषि कार्य देख रहे थे। अचानक अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और गोली चलाकर उन्हें निशाना बनाया। वारदात की सूचना मिलते ही थाना कत्थूनंगल की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी। प्राथमिक जांच में मामला पुरानी रंजिश और जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा सामने आ रहा है, हालांकि पुलिस अन्य सभी पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है। गांव में कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि यह घटना पुरानी रंजिश और जमीन विवाद का नतीजा हो सकती है। मृतक के परिवार के अनुसार, गांव में कुछ समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मृतक के भाई मनजिंदर सिंह के बयान के आधार पर एफआईआर नंबर 169 दर्ज किया है और कई संदिग्धों से पूछताछ जारी है। पुलिस अधिकारी बता रहे हैं कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। इसके अलावा दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से गांव और आसपास के इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।

   

सम्बंधित खबर