अमृतसर में विवाहिता ने फांसी लगा कर आत्महत्या की:पति दुबई में, ससुर गिरफ्तार, मानसिक प्रताड़ना का आरोप; पुलिस जांच में जुटी
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
अमृतसर के खंडवाले इलाके में 32 साल की विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अनु के रूप में हुई है, जिसने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। घटना के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि अनु लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना का शिकार थी। आरोप है कि उसके ससुर की नीयत ठीक नहीं थी और वह कथित तौर पर अनु को परेशान करता था। परिजनों के अनुसार, इसी प्रताड़ना के चलते अनु मानसिक रूप से टूट चुकी थी। मायके पक्ष का दावा है कि ससुर द्वारा किए जा रहे कथित व्यवहार और दबाव के कारण ही अनु ने यह खौफनाक कदम उठाया। बताया जा रहा है कि अनु की शादी अमृतसर के खंडवाले इलाके में हुई थी और उसका एक चार साल का मासूम बच्चा भी है। पति दुबई में काम करता है परिवार ने यह भी बताया कि अनु का पति दुबई में नौकरी करता है और काफी समय से वहीं रह रहा था। पति के विदेश में होने के कारण अनु ससुराल में अकेले रह रही थी, जहां वह कथित रूप से लगातार मानसिक प्रताड़ना झेल रही थी। पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस ने मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मायके पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामला गंभीरता से जांचा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।



