एसआईआर काे लेकर जनता में भ्रम पैदा कर रहा है विपक्ष - संजय राय

बैठक करते हुए प्रदेश महामंत्री  संजय राय

भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय राय ने अमेठी में की समीक्षा बैठक

अमेठी, 7 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले में जिला भाजपा कार्यालय गौरीगंज में रविवार को विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने की जबकि मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय रहे।

समीक्षा बैठक में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने कहा कि भाजपा का स्पष्ट संकल्प है कि पात्र मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से न कटे और अपात्र का नाम न जुड़े। उन्होंने बताया कि पूर्व में मतदाता सूची में अनेक विसंगतियाँ पाई जाती थीं—कई स्थानों पर एक ही व्यक्ति का नाम होना, विस्थापित या मृत व्यक्तियों के नामों का सूची में बना रहना इत्यादि। इन त्रुटियों के कारण मतदान प्रतिशत और चुनावी प्रक्रिया प्रभावित होती थी।

उन्होंने कहा कि विपक्ष मतदाता सूची पुनरीक्षण जैसी लोकतांत्रिक प्रक्रिया को लेकर जनता में अनावश्यक भ्रम फैला रहा है, जबकि सूची का शुद्धिकरण लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी सदैव राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखकर कार्य करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एसआईआर अभियान में पूरी निष्ठा से सहयोग करें और पात्र मतदाताओं के नाम जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। जनप्रतिनिधियों को भी निर्देशित किया गया कि वे मतदाता सूची को शुद्ध, सटीक और त्रुटिरहित बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाएँ।

साथ ही निर्देश दिया गया कि सूची के प्रकाशन के बाद सभी कार्यकर्ता बूथवार अध्ययन कर समय से दावे एवं आपत्तियाँ प्रस्तुत करें। बैठक के बाद प्रदेश महामंत्री संजय राय ने गौरीगंज विधानसभा के काशी सुरपुर क्षेत्र में एक बूथ का निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने अमेठी विधानसभा के कतरा महारानी क्षेत्र के दो बूथों का भी निरीक्षण कर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विषुव मिश्रा, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी मौर्य, जिला महामंत्री केशव सिंह, प्रभात शुक्ला, अतुल सिंह, मनोज जायसवाल, राजीव शुक्ला सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर