अमृतसर पुलिस ने शार्प शूटर बंटी को गिरफ्तार किया:डोनी बल-अमर खब्बेरा गैंग का टारगेट किलिंग और ड्रग सप्लाई नेटवर्क उजागर

अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर डोनी बल और अमर खब्बेरा जुड़ित गिरोह से जुड़े खतरनाक शार्पशूटर बलजिंदर सिंह उर्फ बंटी पुत्र महिंदर सिंह निवासी उदोनंगल को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक 30 बोर पिस्टल, 03 जिंदा राउंड और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई। थाना महिता पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बंटी स्थानीय स्तर पर टारगेट किलिंग और ड्रग सप्लाई में सक्रिय है। जांच में खुलासा हुआ कि गिरफ्तार आरोपी डोनी बल और अमर खब्बेरा गैंग के लिए शार्प शूटर के रूप में काम करता था और उनके कहने पर टारगेट किलिंग की वारदातों को अंजाम देता था। बंटी पर पहले से 07 मामले दर्ज बंटी के खिलाफ पहले से कुल 07 मामले दर्ज हैं, जिनमें असला एक्ट और एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मुकदमे शामिल हैं। इनमें 03 किलो से अधिक हेरोइन, पिस्टल और बड़ी मात्रा में ड्रग मनी बरामदगी के मामले भी शामिल हैं। थाने में दर्ज किए गए ताजा मामले में भी असला एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराधियों और ड्रग सप्लायरों पर कड़ा संदेश जाएगा। कार्रवाई से स्थानीय सुरक्षा बढ़ाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी। थाने महिता पुलिस लगातार मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में लगी हुई है। पुलिस का कहना है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।

   

सम्बंधित खबर