भागलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले में अवैध निर्माण और फुटपाथों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ इस बार पहले से अधिक प्रभावी कार्रवाई हो रही है। अतिक्रमण हटाओ टीम ने गुरुवार को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड, कृषि भवन के सामने, घंटाघर चौक, पटल बाबू रोड, डिक्शन मोड़, लोहिया पुल के नीचे एवं एमपी द्विवेदी रोड में दल बल के साथ महा अभियान चलाया।
यातायात डीएसपी संजय कुमार, सिटी मैनेजर असगर अली, अतिक्रमण शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव और स्थानीय थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कई दुकानदारों को भारी जुर्माना लगाया। बीच बाजार में जहाँ तहाँ वाहन पार्क करने वालों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैफ़िक पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चालान काटा।
यातायात डीएसपी संजय कुमार ने कहा की लोहिया पुल के नीचे और तिलकामांझी चौक पर पुलिस पीकेट का निर्माण नगर निगम के सहयोग से किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में जहाँ से अतिक्रमण हटाया जा रहा है, वहां दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी जिम्मेदारी संबंधित थाना की होगी। ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पहले अल्टीमेटम दिया जा रहा है, फिर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि अतिक्रमण हटाने के लिए शहरी क्षेत्र में व्यापक अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही जगह-जगह माइकिंग कर दुकानदारों, फुटपाथ विक्रेताओं और वाहन चालकों से स्वयं अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाने पर सामान जब्त किए जाएंगे और भारी जुर्माना वसूला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



