बरनाला में महिला भाजपा नेता की बेटी ने किया सुसाइड:बीए अंतिम वर्ष की छात्रा, फीस जमा न होने से थी परेशान, फंदे से लटकी मिली

बरनाला में एक यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ठीकरीवाल निवासी बीए अंतिम वर्ष की छात्रा रमनदीप कौर के रूप में हुई है। वह भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री रानी कौर की बेटी थी। परिजनों के अनुसार, रमनदीप कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थी। वह अपनी पढ़ाई और घर की आर्थिक स्थिति को लेकर तनाव में रहती थी। परिवार ने बताया कि कॉलेज की 5,000 रुपए की फीस जमा न होने के कारण वह चिंतित थी। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण फीस समय पर जमा नहीं हो पाई थी। कुछ दिनों से व्यवहार में भी परिवर्तन उसे आशंका थी कि फीस जमा न होने से उसकी परीक्षाओं पर असर पड़ सकता है। इसी मानसिक परेशानी के चलते वह पिछले कुछ दिनों से सामान्य व्यवहार नहीं कर रही थी। छात्रा द्वारा सुसाइड करने की सूचना मिलने पर थाना सदर पुलिस के प्रभारी इंस्पेक्टर जगजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कानूनी प्रावधानों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है और मामले की जांच जारी रहेगी। पूर्व विधायक ने शोक संवेदना व्यक्त की इस घटना पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक केवल सिंह ढिल्लों ने संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण विद्यार्थियों को ऐसी परिस्थितियों का सामना करना चिंताजनक है। ढिल्लों ने इसे शिक्षा प्रणाली की खामियों और कमजोर वित्तीय सहायता तंत्र का परिणाम बताया। उन्होंने परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए मजबूत सहायता व्यवस्था तैयार करनी चाहिए।

   

सम्बंधित खबर