दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं का संसद परिसर में प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 04, 2025
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और दमघोंटू हवा को लेकर विपक्षी इंडी गठबंधन के नेताओं ने गुरूवार को संसद भवन परिसर स्थित मकर द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई समेत कई दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। विपक्षी नेताओं ने दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण के मुद्दे पर हाथों में पोस्टर और बैनर भी ले रखे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर



