फाजिल्का में तीनों पार्टियों का एक ही पोलिंग बूथ:कांग्रेस AAP व अकाली दल ने मिलकर लगाया बूथ, चुनाव से एकता पर असर नहीं
- Admin Admin
- Dec 14, 2025
चुनावों को लेकर अक्सर कहा जाता है कि चुनाव गांवों में धड़ेबाजी का कारण बनते हैं, पर फाजिल्का में इसके विपरीत अनोखी तस्वीर सामने आई है। जिसने गुटबाजी की जगह लोकतंत्र में सभी विचारों का आदर करने का संदेश दिया। फाजिल्का जिले के गांव नूरपुर में पोलिंग बूथ के बाहर एक ही बूथ पर कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के लोग बैठे नजर आए। एक ही बूथ लगाया गया, जहां पर तीनों पार्टियों के लोग एकत्र हुए। लोगों का कहना है कि वोट के लिए झगड़ा करना गलत है। जानकारी देते हुए गांव के पूर्व सरपंच निहाल सिंह ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी से संबंधित हैं, लेकिन आज पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव हो रहे हैं तो आज उनके द्वारा स्थानीय पोलिंग स्टेशन के बाहर एक ही बूथ लगाया गया है, जहां कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के लोग बैठे हैं और सुबह से शाम तक वोटिंग प्रक्रिया चल रही है। वोट की राजनीति का भाईचारा पर असर नहीं उन्होंने कहा चुनाव के दौरान मतभेद नहीं रखना चाहिए। आम लोगों का मन पहले ही बना होता है कि उन्होंने वोट कहां डालनी है, इसलिए उन्हें बेवजह परेशान करने का कोई मतलब नहीं कि आप वोट हमें डालो या दूसरी पार्टी को। इसलिए गांव के तीनों पार्टियों से संबंधित लोग एक ही बूथ लगाकर बैठे हैं और शांतिपूर्वक लोगों ने मतदान किया है। उधर अकाली दल और आम आदमी पार्टी से संबंधित लोगों ने कहा कि एक दूसरे की सहमति से भाईचारा का प्रतीक उन्होंने एक बूथ लगाया है।



