जालंधर में सड़क हादसे में युवक की सर्जरी मौत:परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप, पुलिस कर रही जांच
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
जालंधर में सड़क हादसे में घायल 17 वर्षीय अभिजीत की जोशी अस्पताल में सर्जरी के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उसकी मौत हुई है। मृतक के पिता ने मामले की शिकायत थाना 2 में दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। जालंधर के मखदूमपुरा के रहने वाले अभिजीत पुत्र धर्मिंदर सड़क हादसे में घायल हुआ था और उसे 15 दिसंबर को लगभग शाम 4 बजे जोशी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी बांई बाजू की फ्रैक्चर की सर्जरी शाम 4:30 बजे शुरू हुई। ऑपरेशन के बाद डॉक्टर वरुण जोशी ने परिजनों को बताया कि पहली सर्जरी सफल रही है,लेकिन मरीज अभी भी होश में नहीं आया। डॉक्टरों की लापरवाही से गई मरीज की जान परिजनों और उनके करीबी के अनुसार करीब शाम 9 बजे डॉक्टर ने बताया कि अभिजीत की मौत हो गई है। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनकी जान चली गई। उन्होंने मामले की शिकायत थाना 2 में दी और पोस्टमॉर्टम सिविल अस्पताल से करवाने की मांग की है। जोशी अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच अधिकारी ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी



