मकसूदां रेलवे ओवरब्रिज के नीचे हुए कब्जे

जालंधर | मकसूदां रेलवे ओवरब्रिज के नीचे बिल्डिंग मैटीरियल वालों ने कब्जे कर रखे हैं। यहां पर ईंटें-पत्थर-रेत जमा की गई है। जब लोग यहां से गुजरते हैं तो धूल और उड़ती मिट्टी परेशान करती है। इन कब्जों के कारण वाहन चालकों को दूसरी तरफ से आ रहे वाहन भी दिखाई नहीं पड़ते हैं। इसी तरह मकसूदां सब्जी मंडी के पास स्ट्रीट वेंडरों के सड़क पर कब्जों से अलग से ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है। -पंकज कुमार, आनंद नगर

   

सम्बंधित खबर