मयनागुड़ी में भीषण आग, गैस सिलेंडर धमाकों से दो दुकानें राख

जलपागुड़ी, 3 नवंबर (हि.स)। मयनागुड़ी ब्लॉक के आमगुड़ी बाज़ार में मंगलवार देर रात हुए अग्निकांड में दो दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान दो गैस सिलेंडर फटने से स्थिति और गंभीर हो गई, लेकिन दमकल विभाग की तत्परता के कारण बड़ा हादसा टल गया।

घटना बुधवार तड़के तीन बजे की है।

जानकारी के अनुसार, आमगुड़ी बाजार में स्थानीय मिठाई व्यवसायी अनिल राय की दुकान से सबसे पहले धुआं और आग की लपटें उठती देखी गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मयनागुड़ी फायर स्टेशन को सूचना दी, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले ही आग पास के किराना स्टोर व्यापारी उत्तम राउत की दुकान तक फैल गई।

दमकलकर्मी जब आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे थे, उसी दौरान मिठाई दुकान में रखे दो गैस सिलेंडर फट गए। विस्फोट के बावजूद दमकल टीम ने तत्परता से आग को फैलने से रोक लिया, जिसके चलते पूरा बाजार बच गया।

मयनागुड़ी फायर स्टेशन के अधिकारी निताई चंद्र शील ने बताया कि प्राथमिक अनुमान के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी है, हालांकि वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

घटना के बाद बुधवार सुबह ग्राम पंचायत प्रधान दिलीप राय, मयनागुड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष कुमुद रंजन राय सहित अन्य अधिकारी हालात का जायजा लेने पहुंचे। प्रशासन की ओर से आश्वस्त किया गया है कि प्रभावित दुकानदारों को हर संभव सहायता दी जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर