लुधियाना में पति ने की आत्महत्या:पत्नी को गया था मनाने, अपमानित होने के बाद घर लौटकर खाया जहर; दो पर केस

पंजाब के लुधियाना के कस्बा जगराओं में पत्नी को मनाने गए एक व्यक्ति ने अपमानित होने के बाद घर लौटकर जहरीली दवाई खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान हांस कलां निवासी प्यारा सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में मृतक की पत्नी पिंकी और उसके कथित प्रेमी जसकरन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूचना मिलते ही थाना सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने तलवंडी राय निवासी पिंकी और वड़ैच निवासी जसकरन पर केस दर्ज किया है। दोनों आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। 1 महीने पहले छोड़ कर चली गई थी पत्नी थाना सदर इंचार्ज सुरजीत सिंह के अनुसार, शिकायतकर्ता बलदेव सिंह ने बताया कि उसके भाई प्यारा सिंह की शादी पिंकी से हुई थी। उनके दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी हैं। करीब एक माह पहले पिंकी बच्चों और पति को छोड़कर जसकरन के साथ चली गई थी, जिससे प्यारा सिंह मानसिक तनाव में था। कुछ दिन पहले प्यारा सिंह, उसका साला राजविंदर सिंह और बलदेव सिंह पिंकी को मनाने के लिए गांव वड़ैच गए थे। वहां आरोपियों ने कथित तौर पर प्यारा सिंह को अपमानित किया और जलालत भरे शब्द कहकर भगा दिया। इस घटना के बाद से प्यारा सिंह काफी परेशान रहने लगा था। उसने कई बार परिवार से कहा था कि इस जलालत भरी जिंदगी से मर जाना ही ठीक है। परिवार के सदस्य उसे लगातार समझा रहे थे। शव के पास पड़ी थी जहरीली दवाई की डिब्बी शिकायतकर्ता के अनुसार, रात को सभी खाना खाकर सो गए थे। अगली सुबह जब वे उठे, तो प्यारा सिंह मृत अवस्था में मिला और उसके पास जहरीली दवाई की डिब्बी पड़ी थी। परिजनों का आरोप है कि अपमान और मानसिक उत्पीड़न के चलते ही उसने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

   

सम्बंधित खबर